कुछ पल
जो साथ गुजारे,
अनमोल यादें बन गईं।
बेशक खामोश रहे होंठ,
पर आँखें दिल की बात गईं।
फिर जाने कब तुमसे मुलाकात हो,
जो अधूरी रह गईं वो दिल की बात हो।
दूर होकर भी यादें पास रहेंगी,
हर ढलती शाम बस तुम्हारी ही कहानी कहेगी।
©RKP
कुछ पल
जो साथ गुजारे,
अनमोल यादें बन गईं।
बेशक खामोश रहे होंठ,
पर आँखें दिल की बात गईं।
फिर जाने कब तुमसे मुलाकात हो,
जो अधूरी रह गईं वो दिल की बात हो।
दूर होकर भी यादें पास रहेंगी,
हर ढलती शाम बस तुम्हारी ही कहानी कहेगी।
©RKP