How to transfer shares from the one Demat a/c to Another Demat a/c using CDSL Easiest?
इस आलेख से हम समझेंगे कि CDSL Easiest Portal के द्वारा एक Demat a/c से दूसरे Demat a/c में शेयर्स ट्रांसफर करने की प्रक्रिया क्या होती है?
एक बार easiest पर रजिस्टर करने के बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं:
1. CDSL Easiest पर लॉगिन करें और Transaction सेक्शन में Setup सेलेक्ट करें।
2.इस पेज पर आपको 'Bulk Setup' सेलेक्ट करना होगा
3. आपको 'Transaction' सेलेक्ट करके एक्सेक्यूशन डेट और जिस अकाउंट पर शेयर्स ट्रांसफर करना चाहते हैं वह Beneficiary owner ID (BOID) डालना होगा। एंटिटी आइडेंटिफ़ायर में ड्रॉप-डाउन से NA को सेलेक्ट करें।
4. आपको ISIN सेलेक्ट करना होगा। जब आप Account ISINs पर क्लिक करते हैं, आप अपने अकाउंट में रखे हुए सभी ISINs की लिस्ट अपनी होल्डिंग्स में देख सकते हैं। ISIN सेलेक्ट कीजिये, क्वांटिटी भरें और दी गयी लिस्ट में से ‘reason for trade’ सेलेक्ट करें। अगर आपका ऑफ-मार्केट ट्रांसफर गिफ्ट/सेल्फ-ट्रांसफर नहीं है और इसमें consideration शामिल है, तो आपको CDSL को उनके प्लेटफॉर्म पर consideration अमाउंट पर applicable रेट्स के अनुसार ट्रांसफर करने से पहले CDSL को स्टांप ड्यूटी चार्ज देना होगा। स्टाम्प शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन रूप में किया जा सकता है।
5. आप यहाँ ISIN डिटेल्स देख सकते हैं। अब आपको सेट अप करने Submit में क्लिक करना होगा।
6. सबमिट करने पर आपको नीचे दिया गया मैसेज आएगा। उसके बाद आपको अपनी रिक्वेस्ट को वेरीफाई करना होगा।
7. Verify पर क्लिक करें।
नोट: ऑफ-मार्केट ट्रांसक्शन्स के लिए Exchange ID, Counter Party Exchange ID, Market Type, Counter Party Market Type, Settlement ID और Counter Settlement ID भरने की आवश्यकता नहीं है।
8. अब आपको 'Commit' पर क्लिक करना होगा।
9. अपना CDSL easiest PIN इंटर करें। यह आपका 6-डिजिट न्यूमेरिक CDSL TPIN नहीं है। यह एक 8. Digit alphanumeric PIN है जो आपके email पर आया होगा जब आपने CDSL easiest पर रजिस्टर किया होगा। यदि आप PIN भूल गए हैं तब इस प्रक्रिया से पहले PIN जनरेट कर लें।
10. इसके साथ आपके शेयर ट्रांसफर की रिक्वेस्ट सबमिट हो गयी है।
अब यह रिक्वेस्ट आपके DP में कन्फर्मेशन के लिए भेज दी गयी है। कन्फर्मेशन के बाद रिक्वेस्ट एप्रूव (approve) हो जाएगी और शेयर्स ट्रांसफर हो जाएँगे।
🌸🌸🌺🌺🌸🌸
Note : इस आलेख/वीडियो/सूचना का उद्देश्य मात्र जानकारी का प्रसारण है।
इस प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए आते रहिए इस Website (www.rajkumarpal.in) पर
यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल https://youtube.com/@RajkumarPal, टेलीग्राम चैनल https://t.me/nawprabhat और google map https://maps.app.goo.gl/g5GBWa9Zsjo5ihi28 को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसे सब्सक्राइब करते हुए बेल आइकॉन को भी प्रेस अवश्य करें। यदि आप यह वीडियो Facebook पर देख रहे हैं तो हमारे Facebook Page https://www.facebook.com/rajkumarpl.pal1 को लाइक और यदि Instagram पर देख रहे तो https://instagram.com/rajkumarpl.pal?igshid=ZGUzMzM3NWJiOQ== को भी फॉलो अवश्य करें। वीडियो/पोस्ट को लाइक, शेयर करना न भूलें। और भी बहुत कुछ मिलेगा आपको हमारी www.rajkumarpal.in पर। यहाँ अवश्य logon करें। website पर आप अपनी भागीदारी भी देते हुए आप अपने लेख, अपनी रचनाएँ भी निःशुल्क प्रकाशित करा सकते हैं। जानकारियों के लिए संपर्क करें हमारे whatsapp no. 8319031180 पर।
धन्यवाद
Disclaimer: NO copyright infringement and NO commercial benefits intended! Copyright Disclaimer under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use is in favor of fair use.