दीदार
तू पास नहीं लेकिन,
तेरे होने का एहसास बाकी है।
इन सर्द अकेली रातों में,
तेरी बातों का साज बाकी है।
जाने ऐसा क्या हुआ कि,
नज़रें हर पल तेरा दीदार चाहती हैं।
रहे तू पास तो दिल मुस्कुराता है,
जब दूर हो तो तेरी याद सताती है।
यह जानते हुए भी कि तू अमानत है किसी और की,
आखिरी साँसों तक तुझसे मोहब्बत का इम्तिहान बाकी है।।
©RKP
😞

