अँकुरी जलप्रपातः

छत्तीसगढ़ के मुकुट समान कोरिया जिले केे सुदूर वनांचल क्षेत्र बंशीपुर जो कि सोनहत विकासखंड मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर और जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है, में प्रकृति का अनुपम उपहार 'अंकुरी जलप्रपात' के रूप में देखने को मिलता है।

अँकुरी नाला में स्थित इस जलप्रपात की ऊँचाई भले ही कम हो मगर कल-कल करती जलधारा और पहाड़ियों के मध्य प्राकृतिक वातानुकूलित क्षेत्र के समान जो अनुभव होता है, वह सैलानियों का हृदय मोह लेता है।
नवतपा का समय सर्वाधिक गर्म समय माना जाता है,किंतु यदि आप अँकुरी जलप्रपात के समीप हैं तब आप यह भूल जाऍंगे की नवतपा क्या है?
INVEST WITH THE BEST BRAND IN INDIA
Use my referral link to sign up on Motilal Oswal EMUM363432
Open A Demat Account Now with Zerodh
ग्रीष्मकाल में इस स्थान का भ्रमण शीतलता और शांति का ऐसा अनुभव लेकर आता है जो बरबस ही इसे सदैव के लिए स्मरणीय बनाता है। पहाड़ी की कंदरा में स्थित भगवान भोलनाथ के दर्शन को जाने पर चट्टानों से टपकती जल की बूँदें मानो जैसे स्वयं ही प्रभु के दर्शन से पूर्व भक्त को पवित्र कर देती हैं।

बंशीपुर और इसके आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र नवाटोला, कदना, चंदहा, गिधेर प्रकृति पुत्र आदिवासियों की सांंस्कृतिक धरोहर है। यह क्षेत्र जन सामान्य की सरलता और प्रकृति की सुरम्यता दोनों का अद्भुत संगम है।
एक ओर जहॉं निकटस्थ वनक्षेत्र 'चंदहा' को 'लोक संरक्षित क्षेत्र' का दर्जा प्राप्त है, वहीं दूसरी ओर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र का 'शेराडांँड़' भारत के सबसे छोटे मतदान केन्द्राेें में से एक है।

कैसे पहुँचें-
बंशीपुर पहुँचने के लिए निजी वाहन की सुविधा उपयुक्त है। 'नगर' तथा 'बैकुण्ठपुर रोड' निकटतम रेलवे स्टेशन हैंं। चिरमिरी या मनेन्द्रगढ़ की ओर से नगर-तर्रा-अकलासरई मार्ग से होते हुए अथवा बैकुण्ठपुर की ओर से बैकुण्ठपुर-कटगोड़ी-तर्रा-अकलासरई अथवा बैकुण्ठपुर-कटगोड़ी-सोनहत-अकलासरई मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। वहींं जनकपुर-भरतपुर की ओर से आने पर बिहारपुर-अकलासरई मार्ग अपनाया जा सकता है। रायपुर यहॉं के लिए निकटतम हवाई अड्डा है।
Ankuri Waterfall
Google Map से भी यहॉं पहुँचन के लिए दिशानिर्देश प्राप्त किया जा सकता है।
समय निकाल कर सपरिवार अवश्य ही इस अनुपम स्थल में प्रकृति का आनंद प्राप्त करें।